देश
Trending

दिल्ली में बारिश के बीच दो बड़े हादसे, नौ की मौत

जैतपुर में मंदिर की दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत, कड़कड़डूमा अस्पताल में आग से 1 की जान गई

 

नई दिल्ली, 9 अगस्त 2025 : राजधानी दिल्ली में शनिवार का दिन दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों से दहल गया। पहले हादसे में जैतपुर के हरिनगर स्थित मोहन बाबा मंदिर के पास दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए। वहीं, दूसरी घटना में कड़कड़डूमा स्थित कॉसमॉस अस्पताल में भीषण आग लगने से एक कर्मचारी की जान चली गई और सात लोग घायल हो गए। इन दोनों हादसों में कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

पहला हादसा :  मंदिर की दीवार गिरी, 8 की मौत

जोरदार बारिश के बीच शनिवार दोपहर जैतपुर के हरिनगर इलाके में मोहन बाबा मंदिर के पास अचानक दीवार ढह गई। मलबे में दबकर 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

जैतपुर के हरिनगर इलाके में मोहन बाबा मंदिर के पास शनिवार दोपहर दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबकर जान गंवाने वालों में 45 वर्षीय मुट्टू अली, 30 वर्षीय रबिबुल, 30 वर्षीय शबिबुल, 25 वर्षीय रुबिना, 25 वर्षीय डॉली, छह साल की रुखसाना और सात साल की हसीना शामिल हैं। सभी घटना स्थल के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे और कबाड़ का काम करते थे। हादसे में घायल हुए 27 वर्षीय हाशिबुल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के गंगाधारी, जॉर्टालापारा के निवासी हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विसेज की दो दमकल गाड़ियां और बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के चलते दीवार कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।

दूसरा हादसा: कड़कड़डूमा अस्पताल में आग, 1 की मौत

पहले हादसे से कुछ ही घंटे बाद कड़कड़डूमा स्थित कॉसमॉस अस्पताल में दोपहर करीब 12:20 बजे भीषण आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, आग ग्राउंड फ्लोर स्थित सर्वर रूम से शुरू हुई और तेजी से फैल गई, जिससे अस्पताल में धुआं भर गया। दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस हादसे में अस्पताल के एक कर्मचारी की मौत हो गई, जिसका नाम अमित बताया जा रहा है। सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। घायलों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

दोनों घटनाओं ने राजधानी में सुरक्षा और संरचना को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और राहत-बचाव कार्य जारी है।

 

Related Articles

Back to top button