
युवक को नशा छुड़ाने भेजा गया था, लेकिन गुस्से में उसने पेट में डाल लिए चम्मच, ब्रश और पेन। डॉक्टरों ने दुर्लभ सर्जरी कर बाहर निकालीं 49 वस्तुएं।
आपने बच्चों के गले में सिक्का अटकने की बात जरूर सुनी होगी। कई बार पेन की कैप या कोई छोटी मोटी चीज भी गलती से निगलने पर पेट तक चली जाती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मरीज के पेट से 49 चीजें निकाली गईं और हैरानी की बात यह है कि उसने ये सब जानबूझकर निगला था।
बुलंदशहर निवासी 40 वर्षीय सचिन नशे का आदी था। परिजन उसकी आदतों से परेशान थे और उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया, लेकिन सचिन को यह बात पसंद नहीं आई। गुस्से और मानसिक तनाव में उसने वहां रहते हुए स्टील की चम्मचें, टूथब्रश और पेन निगलना शुरू कर दिया।
कुछ दिनों बाद उसकी हालत बिगड़ गई। तेज पेट दर्द के चलते परिजन उसे हापुड़ के देव नंदिनी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉ. श्याम कुमार और उनकी टीम ने जब जांच की तो सभी हैरान रह गए। एक्स-रे में मरीज के पेट में भारी मात्रा में मेटैलिक और प्लास्टिक वस्तुएं फंसी दिखाई दीं।
आखिरकार ऑपरेशन किया गया और सचिन के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नोकदार पेन निकाले गए। डॉक्टरों के मुताबिक, यह समस्या उन लोगों में अधिक पाई जाती है जो मानसिक या मनोवैज्ञानिक परेशानी से गुजरते हैं।
फिलहाल मरीज की हालत अब स्थिर है और उसे घर भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने परिवार को सलाह दी है कि सचिन की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग कराई जाए ताकि वह दोबारा ऐसी हरकत न करे।