Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

जिला आबकारी अधिकारी देहरादून के.पी. सिंह निलंबित

डीएम की संस्तुति पर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

अनियमितताओं पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, विभाग में हड़कंप

देहरादून। जिला आबकारी अधिकारी के.पी. सिंह को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी की संस्तुति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद की गई है। बताया जा रहा है कि श्री सिंह पर कार्य में लापरवाही और गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे थे।

सूत्रों के अनुसार, आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कई खामियां सामने आई थीं। डीएम द्वारा इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने त्वरित निर्णय लेते हुए निलंबन के निर्देश दिए।

प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि के.पी. सिंह पर शराब लाइसेंसिंग, राजस्व संग्रहण और विभागीय प्रक्रियाओं में लापरवाही के आरोप थे। साथ ही, कुछ मामलों में नियमों की अनदेखी और मनमानी के भी प्रमाण सामने आए हैं।

इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों को स्पष्ट संकेत मिला है कि शासन अब किसी भी स्तर पर लापरवाही और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा।

जिलाधिकारी की संस्तुति पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह त्वरित कार्रवाई प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button