उत्तराखंड
Trending

बारिश से टूटा संपर्क, एसडीआरएफ ने बीमार महिला को रस्सी के सहारे पार कराई नदी

देहरादून

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते धारचूला के कनार गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है। बरम-जौलजीबी को जोड़ने वाला पुल बह जाने से ग्रामीणों को नदी पार करना मुश्किल हो गया है।

इसी बीच, कनार गांव की 61 वर्षीय बीमार महिला काली देवी को अस्पताल पहुंचाना ग्रामीणों और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत रवाना हुई। अपर उपनिरीक्षक सतेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने करीब 7 किलोमीटर पैदल सफर कर गांव तक पहुंच बनाई। इसके बाद करीब 50 मीटर लंबी रस्सी के सहारे रिवर क्रॉसिंग की व्यवस्था कर महिला को स्ट्रेचर पर सुरक्षित नदी पार कराकर बरम पहुंचाया गया, जहां से परिजन उन्हें पिथौरागढ़ अस्पताल ले गए।

Related Articles

Back to top button