
SSP की सटीक रणनीति से मिली सफलता
देहरादून: भूमि घोटालों के मास्टरमाइंड और लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी रामनरेश नौटियाल पुत्र रामकृष्ण नौटियाल निवासी देहरादून को पुलिस ने आखिरकार उत्तरकाशी जिले के पुरोला से दबोच लिया। आरोपी पिछले छह माह से छिपा हुआ था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रामनरेश नौटियाल के खिलाफ भूमि धोखाधड़ी से जुड़े 11 मुकदमे प्रेमनगर थाने में दर्ज हैं। यह सभी मुकदमे अलग-अलग पीड़ितों की शिकायतों पर दर्ज किए गए थे।
किन-किन लोगों ने दर्ज कराए मुकदमे
- अनुराधा बिल्जवाण, शिक्षिका, उत्तरकाशी निवासी – देहरादून सुद्धोवाला क्षेत्र में प्लॉट घोटाले का मामला।
- प्रभात कुमार, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, वन विहार (शिमला बाईपास) निवासी – विजय पार्क क्षेत्र में भूमि सौदे में ठगी।
- राजेंद्र सिंह, पीएसी जवान, सिनोला रायपुर निवासी – झाझरा क्षेत्र में भूमि खरीद के नाम पर धोखाधड़ी।
- यशवंत सिंह, कैंट निवासी – झाझरा क्षेत्र में प्लॉट सौदे के नाम पर ठगी।
- ऋतु, जनता कॉलोनी, रोहतक (हरियाणा) निवासी – सुद्धोवाला में जमीन खरीद के नाम पर लाखों की ठगी।
इन सभी मामलों को मिलाकर प्रेमनगर थाने में अब तक कुल 11 अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं।
SSP देहरादून ने कहा है कि शहर में भूमाफिया और ठगी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य साथियों की भी जानकारी जुटा रही है।