Breaking NewsDelhi doon expresswayउत्तराखंडव्यापार
Trending

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां

6.5 घंटे की दूरी अब महज ढाई घंटे में होगी तय

भारतमाला योजना के तहत तैयार किया जा रहा है यह प्रोजेक्ट

देहरादून, 25 जुलाई : दिल्ली से देहरादून की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर अक्टूबर 2025 के बाद सफर शुरू हो जाएगा। इससे दिल्ली और देहरादून के बीच की करीब 250 किमी की दूरी अब केवल ढाई घंटे में पूरी हो सकेगी, जो पहले 6 से साढ़े 6 घंटे में तय होती थी।

किसे होगा सीधा फायदा?

इस बहुप्रतीक्षित हाईवे से बागपत, शामली, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर जैसे शहरों के लोग सीधे जुड़ेंगे। दिल्ली और देहरादून की तेज कनेक्टिविटी से इन शहरों के व्यापार, उद्योग और पर्यटन गतिविधियों को जबरदस्त गति मिलेगी।


कहाँ से कहां तक बनेगा एक्सप्रेसवे?

  • शुरुआत : दिल्ली के अक्षरधाम से
  • अंतिम बिंदु : देहरादून बायपास
  • टोटल लंबाई : लगभग 210 किलोमीटर
  • निर्माण लागत : ₹11,868.6 करोड़
  • निर्माण एजेंसी : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI)

यह रहेगा टोल का सिस्टम 

  • दिल्ली से 18 किमी तक कोई टोल नहीं
  • इसके बाद दूरी के अनुसार टोल शुल्क देना होगा
  • फास्टैग सिस्टम के जरिये स्वचालित टोल वसूली होगी

पर्यावरण के लिए भी संवेदनशील

इस हाई-स्पीड कॉरिडोर को ग्रीन एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया गया है। इसमें साउंड बैरियर,  वाइल्डलाइफ पास/क्रॉसिंग्स, पौधारोपण, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं, ताकि जंगलों और वन्यजीवों पर असर न पड़े। यह प्रोजेक्ट पूरे देश में तेज, सुरक्षित और हरित संपर्क का लक्ष्य रखता है।

विकास को मिलेगी नई उड़ान

  • उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी
  • निवेश बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर बनेंगे
  • सड़क हादसों में भी कमी आने की संभावना

 

Related Articles

Back to top button