
प्रत्याशियों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
देहरादून, 26 सितंबर। डीएवी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को कॉलेज परिसर के पास आनंद भवन में एनएसयूआई ने भव्य “छात्र महा समागम” आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद रहे, जबकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह विशेष अतिथि रहे।
महा समागम में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद प्रत्याशी हरीश जोशी, महासचिव पद के उम्मीदवार नितिन नेगी और यूआर पद के प्रत्याशी प्रियांशु धामी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच से नेताओं ने छात्रों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में एनएसयूआई प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं।
कार्यक्रम में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह चौहान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश सती, संग्राम सिंह पुंडीर और प्रदेश महासचिव सौरभ ममगाई सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। आयोजन के दौरान माहौल जोशीले नारों और उत्साह से गूंज उठा।