
देहरादून। सीबीएसई नार्थ जोन रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट में देहरादून के स्केटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पदक अपने नाम किए। टूर्नामेंट 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक गाजियाबाद के जेएसआर बैंकट्रैक में आयोजित किया गया।
दून इंटरनेशनल स्कूल की निवेदिता सेमवाल ने अंडर-9 इनलाइन 300 मीटर टाइम ट्रायल में गोल्ड मेडल तथा 500 मीटर रिंक रेस में सिल्वर मेडल जीता। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की कास्वी गुणवंत ने अंडर-11 क्वाड 500 मीटर रिंक रेस में गोल्ड तथा वन लैप रोड रेस में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा आरुष कृष्ण भट्ट ने अंडर-11 इनलाइन वन लैप रोड रेस में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
निवेदिता और कास्वी का चयन सीबीएसई की नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है, जो उनकी कड़ी मेहनत और लगन का प्रमाण है। दून इलाइट एकेडमी के स्केटिंग कोच अनमोल सजवान ने बताया कि बच्चों ने महीनों की तैयारी के बाद यह प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में कुल कई राज्यों के प्रतिभागी शामिल हुए और देहरादून के बच्चों ने हर रेस में अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस जीत से देहरादून के युवा स्केटरों की चमक न सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखी। यह सफलता बच्चों, उनके माता-पिता और प्रशिक्षकों के लिए गर्व का क्षण है। कुल मिलाकर, उत्तराखंड की झोली में इस टूर्नामेंट में दो गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज सहित कुल पांच पदक आए हैं, जो राज्य की खेल प्रतिभा को और निखारते हैं।


