
आहार चिकित्सा आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी NUTRICON-2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न
देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित IRDT ऑडिटोरियम में रविवार को ऋषिकुल योगपीठ के तत्वावधान में आहार चिकित्सा आधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी “NUTRICON-2025” का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर देशभर से आए प्राकृतिक चिकित्सक, योग प्रशिक्षक, डायटीशियन और योग साधकों ने प्रतिभाग कर आहार चिकित्सा विषय पर अपने विचार साझा किए। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुभाष जोशी, ऋषिकुल योगपीठ के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. देवनाथ शुक्ल, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. धर्मेंद्र मिश्रा, डॉ. भगवान दास, डॉ. सरस्वती काला, श्रीमती नमिता सिंह तथा महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री रोशन राणा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. विजेता आर्य, डॉ. सरस्वती काला, डॉ. अंजलि चौहान और डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने “आहार ही औषधि है” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने रोगमुक्त जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार और प्राकृतिक चिकित्सा की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सकों एवं योग प्रशिक्षकों को “प्राकृतिक चिकित्सा शिरोमणि सम्मान” और “योग रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से नीरज चौधरी, सरोज चौहान, अन्नू राठी, रेनू रावत, कविता रावत, विशाल शर्मा, राम प्रसाद और मनीत कुमार ने आयोजन में सहयोग दिया। मंच संचालन का दायित्व डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने निभाया।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का एक छोटा शीर्षक + उपशीर्षक संस्करण भी तैयार कर दूँ ताकि यह सीधे अखबार के लिए उपयोग में लाया जा सके?