दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर
विकासनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा

विकासनगर, 8 सितंबर: दिल्ली–यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात बंशीपुर के पास हुए सड़क हादसे ने क्षेत्र को दहला दिया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे की वजह बनी रात का अंधेरा और बारिश
घटना के समय सड़क पर अंधेरा और हल्की बारिश हो रही थी। अचानक हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांचों युवक सड़क पर गम्भीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से हरबर्टपुर अस्पताल भेजा।
इलाज के दौरान तीन ने तोड़ा दम
अस्पताल में उपचार के दौरान लंबरपुर बरोटीवाला निवासी 20 वर्षीय वेदांश और आसन पुल निवासी 20 वर्षीय धोनी कश्यप की मौत हो गई। वहीं, 17 वर्षीय रमनदीप, विवेक कश्यप और अंकित को धूलकोट के निजी अस्पताल में रेफर किया गया। दुर्भाग्य से, रमनदीप ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इस हादसे ने मृतकों के परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। विवेक और अंकित की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।