बद्रीनाथ से लौटते हुए खाई में गिरी बाइक, युवक की मौत, साथी घायल
मेरठ के युवक दर्शन कर लौट रहे थे, अनिमठ के पास हुआ हादसा

चमोली, 21 जुलाई : बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे दो युवकों के साथ अनिमठ (ज्योतिर्मठ) के पास सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित बाइक करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
मेरठ के थे दोनों युवक , लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जौनपुर निवासी विक्रांत (23) पुत्र गजराज और अमेढ़ा आदिपुर निवासी नवीन (20) पुत्र रिंकू मोटरसाइकिल संख्या UP15EM 9684 से बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। अनिमठ (ज्योतिर्मठ) के पास उनकी मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे क्रैश बैरियर से टकरा गई और विक्रांत बाइक समेत गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में विक्रांत की मौके पर ही मौत हो गई। नवीन सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया।
एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाला शव
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम प्रभारी इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश सिंह, कांस्टेबल विक्रम कन्याल, कांस्टेबल मनीष उनियाल, पैरामेडिक्स प्रवीण सिंह, सुमित और चालक देवेंद्र सिंह ने खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला। शव को पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया है।