
पेपर लीक प्रकरण: युवाओं का आंदोलन छठे दिन भी जारी, सीबीआई जांच की मांग पर अड़े
देहरादून। यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं का विरोध-प्रदर्शन लगातार छठे दिन भी जारी रहा। देहरादून सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन तेज हो गया है। युवाओं की प्रमुख मांग है कि परीक्षा रद्द की जाए और पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।
इस बीच हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी युवाओं के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगार युवाओं को भरोसा दिलाना चाहिए कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। रावत ने स्पष्ट कहा कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए, ताकि सभी संदेह दूर हो सकें।
गौरतलब है कि रविवार को यूकेएसएसएससी की परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद से ही युवा सड़क पर हैं। प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि जब तक सरकार सीबीआई जांच की घोषणा नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं, धामी सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन युवाओं का कहना है कि केवल सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है।
युवाओं के प्रदर्शन के बीच अब सियासी माहौल भी गरमाता जा रहा है। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन से आंदोलन को और मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।