
नदी से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया, SDRF टीम की त्वरित कार्रवाई से बची जान
देहरादून।
उत्तरकाशी जनपद के फूलचट्टी क्षेत्र में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कृष्णा चट्टी यमुना पुल से भगवान शंकर ने नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) की टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और भगवान शंकर को घायल अवस्था में सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सूचना पुलिस चौकी जानकीचट्टी के माध्यम से SDRF को सुबह प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति ने यमुना पुल से नदी में छलांग लगा दी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDRF पोस्ट जानकीचट्टी से उपनिरीक्षक जसपाल सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
टीम ने मौके पर पहुंचते ही तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और थोड़ी ही देर में व्यक्ति को नदी की तेज धार से बाहर निकाल लिया। घायल अवस्था में उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया, जहां से एंबुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
घायल व्यक्ति की पहचान भगवान शंकर पुत्र शंकर देवासी, उम्र 62 वर्ष, निवासी कौशांबी, नाशिक (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, मानसिक तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, मामले की विस्तृत जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।