
देहरादून। UKSSSC पेपर लीक के विरोध में परैड ग्राउंड पर जारी बेरोजगारों के धरने का माहौल आज भक्ति-पूर्ण हो गया जब एक महिला ने कथित रूप से देवी प्रकट होने का दावा किया। महिला ने कहा, “सीबीआई जांच तो हो कर रहेगी, जो भ्रष्टाचारी हैं उनको जेल जाना पड़ेगा, मैं सबका नाश कर दूंगी।” उसके कथन पर उपस्थित लोगों ने जोरदार जयकारे लगाए और कई प्रदर्शनकारियों ने महिला से आशीर्वाद लिया।
धरने के आयोजक बताते हैं कि आंदोलन का उद्देश्य निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराना है; आज की घटना ने आंदोलन में भावनात्मक जोड़ दिया। स्थानीय प्रशासन या पुलिस ने इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, पर वहां निगरानी बढ़ा दी गई है और शांति बनाए रखने का अनुरोध किया जा रहा है। आंदोलनकारी घटना को प्रेरणादायक बता रहे हैं जबकि अन्य शांतिपूर्ण आंदोलन बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।