खनन नीति पर हरक सिंह का धमाका
कहा: मैंने भी लिया 1 करोड़, पूरी भाजपा जेल जा सकती है’

देहरादून। उत्तराखंड की खनन नीति को लेकर पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा राजनीतिक धमाका किया है। रावत ने दावा किया कि भाजपा सरकार में खनन माफियाओं से 30 करोड़ रुपये तक की रकम ली गई और इस धन से पार्टी ने एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) बनाई। उन्होंने स्वीकार किया कि इस रकम में से उन्होंने भी एक करोड़ से अधिक की राशि ली थी।
हरक सिंह रावत ने कहा कि यदि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) निष्पक्ष जांच करे तो भाजपा का बड़ा से बड़ा नेता जेल के पीछे जाएगा। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर उनके आरोप झूठे साबित होते हैं तो वे हमेशा के लिए राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
पूर्व मंत्री के इस बयान ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। विपक्ष ने इसे सरकार की मिलीभगत का सबूत बताते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर दी है, वहीं भाजपा नेताओं ने रावत के आरोपों को निराधार और व्यक्तिगत खुन्नस बताया है।
खनन नीति पर यह विवाद पहले से ही कई सवाल खड़े करता रहा है, लेकिन अब खुद सरकार में रह चुके वरिष्ठ नेता के आरोपों ने मामले को और गंभीर बना दिया है। प्रशासनिक हलकों में भी इस बयान को लेकर चर्चाएं तेज हैं कि अगर ईडी स्तर की जांच बैठी तो राज्य की राजनीति नई दिशा ले सकती है।