उत्तराखंड
Trending
देहरादून : खनन के लिए नदी में गए लोग बहे, देखें वीडियो
देहरादून : खनन के लिए नदी में गए लोग बहे, देखें वीडियो

देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र के पलवल गांव के समीप मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। नदी में खनन करने गए कुछ लोग अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार बहने वालों की संख्या लगभग 12 बताई जा रही है, हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर लापता लोगों की खोजबीन में सहयोग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारों पर सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।