शिक्षा

पीएम विद्या लक्ष्मी योजना: आसान एजुकेशन लोन आपके लिए

बिना गारंटर मिलेगा लाखों का एजुकेशन लोन, विदेश में पढ़ाई का भी सपना होगा पूरा

नई दिल्ली, 13 अगस्त:  किसी गांव के छोटे से घर में बैठा होनहार छात्र, जिसने इंटर तक टॉपर रहकर पढ़ाई की हो, लेकिन आगे की फीस भरने के लिए घर में पैसे न हों… कई बार ऐसे हालात में बच्चे अपने सपनों को वहीं छोड़ देते हैं। लेकिन अब यह कहानी बदल सकती है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना ऐसे ही लाखों छात्रों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है।

इस योजना के तहत अब किसी भी मेधावी छात्र को सिर्फ इसलिए अपनी पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी कि उसके पास फीस भरने के पैसे नहीं हैं। पीएम विद्या लक्ष्मी योजना में छात्रों को बिना गारंटर और बिना ज़मानत के लाखों रुपये तक का लोन मिलेगा। यहां तक कि विदेश में पढ़ाई करने के लिए भी यह सुविधा लागू है।

किसको कितनी मिलेगी छूट

जिन छात्रों के परिवार की सालाना आय 4.5 लाख रुपये तक है, उन्हें 10 लाख रुपये तक के लोन पर पूरा ब्याज माफ मिलेगा। यानी पढ़ाई पूरी होने तक और नौकरी मिलने तक आपको ब्याज की एक भी किस्त नहीं भरनी पड़ेगी। वहीं, जिनकी पारिवारिक आय 4.5 लाख से 8 लाख रुपये के बीच है, उन्हें 10 लाख तक के लोन पर 3% ब्याज में छूट दी जाएगी।

बैंकों को भी इस योजना में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर 75% क्रेडिट गारंटी दे रही है। इससे छात्रों का लोन मंजूर होना आसान हो जाएगा। सरकार ने इसके लिए साल 2024-25 से 2030-31 तक 3,600 करोड़ रुपये का बजट तय किया है, ताकि करीब 7 लाख नए छात्रों को इसका लाभ मिल सके।

लोन कहां से मिलेगा?

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन सरकारी और कुछ प्राइवेट बैंकों से दिया जाएगा। इनमें प्रमुख हैं — स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (BOI), इंडियन ओवरसीज़ बैंक (IOB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और कई अन्य। ये बैंक बिना गारंटर और कोलेटरल के लोन देते हैं और बैंकों को सरकार की ओर से क्रेडिट गारंटी भी मिलती है, जिससे लोन मिलना आसान होता है। आवेदन छात्र सीधे विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। छात्र विद्या लक्ष्मी पोर्टल (www.vidyalakshmi.co.in) पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, अपनी पढ़ाई, कॉलेज और पारिवारिक आय से जुड़ी जानकारी भर सकते हैं और फिर बैंक चुनकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन पास होते ही ब्याज में मिलने वाली सब्सिडी सीधे डिजिटल वॉलेट में आएगी, जिसे लोन खाते में डालकर ब्याज घटाया जा सकता है।

योजना का मकसद साफ है—कोई भी योग्य छात्र सिर्फ पैसों की कमी के कारण अपने सपनों से समझौता न करे। चाहे इंजीनियरिंग हो, मेडिकल, मैनेजमेंट या फिर विदेश की कोई यूनिवर्सिटी—यह योजना हर जगह आपकी पढ़ाई के रास्ते खोल सकती है।

 

Related Articles

Back to top button