
हरिद्वार/देहरादून।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की जांच में जुटी विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शनिवार को हरिद्वार में सघन छानबीन की। टीम ने मुख्य आरोपी खालिद के घर पर न्यायालय से सर्च वारंट लेकर छापा मारा और तलाशी के दौरान कई अहम सबूत अपने कब्जे में लिए।
इस कार्रवाई के दौरान एसआईटी ने आरोपी खालिद के पिता और बहनों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। टीम का कहना है कि बरामद किए गए साक्ष्य जांच को और मजबूती देंगे।
तलाशी अभियान से पहले एसआईटी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अभ्यर्थियों और स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया। इस दौरान टीम ने अब तक की जांच से जुड़े तथ्यों की जानकारी साझा की और उम्मीदवारों की शंकाओं का समाधान किया। अभ्यर्थियों ने भी कई सुझाव दिए, जिन्हें रिपोर्ट में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।
तलाशी के बाद एसआईटी ने बहादुरपुर जट स्थित परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां परीक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए गए।
नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज इस मामले में एसआईटी लगातार कार्रवाई कर रही है। टीम ने स्पष्ट किया है कि निष्पक्ष जांच के लिए हर पहलू को खंगाला जा रहा है, ताकि इस नकल कांड की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।