Breaking News
Trending
कोटद्वार स्टेशन पर घंटों खड़ी रही सिद्धबली जनशताब्दी
पावर कार की खराबी से यात्रियों की सांसें अटकीं

कोटद्वार रेलवे स्टेशन मंगलवार दोपहर। प्लेटफार्म नंबर पर खड़ी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली जाने को तैयार थी, तभी पावर कार में तकनीकी खराबी ने सफर शुरू होने से पहले ही ब्रेक लगा दिया। ट्रेन दोपहर 3:35 बजे रवाना होनी थी, लेकिन रात 10 बजे तक वहीं खड़ी रही।
ट्रेन की पावर सप्लाई ठप पड़ते ही एसी और पंखे बंद हो गए। दो एसी और 12 चेयरकार कोच में बैठे यात्री पसीने से तर-बतर हो गए। रेलवे ने अतिरिक्त इंजन से खींचने की कोशिश की, मगर नाकाम रहे। आखिरकार देहरादून से पावर कार मंगाने का निर्णय हुआ।
घंटों इंतजार से तंग यात्री एक-एक कर ट्रेन छोड़कर दूसरे साधनों से रवाना हो गए। स्टेशन अधीक्षक नजीबाबाद आर.डी. मीणा ने बताया कि नई पावर कार लगने के बाद ही ट्रेन को दिल्ली भेजा जाएगा।