
MCC ने जारी की सीट मैट्रिक्स
NEET UG 2025 के अभ्यर्थियों के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने सेंट्रल काउंसलिंग के पहले राउंड की सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है, जिससे स्पष्ट होता है कि इस बार अखिल भारतीय स्तर पर कुल 22,347 MBBS सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इनमें से केवल 11,698 सीटें ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों से संबंधित हैं।
सीट विवरण इस प्रकार है:
- सरकारी कॉलेजों की MBBS सीटें: 11,698
- AIIMS (एम्स): 1,900 सीटें
- JIPMER (पुदुच्चेरी व कराईकाल): 179 सीटें
- ESIC कॉलेज: 446 सीटें
- 15% ऑल इंडिया कोटा (राज्य सरकारी मेडिकल कॉलेज): 8,159 सीटें
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज: 1,014 सीटें
- निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीटें: 10,649
- डीम्ड यूनिवर्सिटी की MBBS सीटें: 9,415
- NRI कोटे के अंतर्गत: 1,234 सीटें
- डीम्ड यूनिवर्सिटी की MBBS सीटें: 9,415
प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉलेज:
- अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
- डॉ. आरएमएल हॉस्पिटल
- बीएचयू, वाराणसी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
- मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, सफदरजंग हॉस्पिटल
काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू
21 जुलाई से MCC द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और 22 जुलाई से चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है।
कोचिंग और करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ पारिजात मिश्रा के अनुसार, इस बार भी सीटों के आवंटन में प्रतिस्पर्धा बेहद तीव्र रहने वाली है, खासकर सरकारी मेडिकल सीटों को लेकर। MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर बीडीएस की सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई है।