Breaking News
Trending

अब ‘कुंजबिहारी नेगी’ नाम से जाना जाएगा विश्वविद्यालय का सामुदायिक भवन

गढ़वाल विश्वविद्यालय की विद्या परिषद बैठक में अग्निवीरों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स नए डीन की नियुक्ति और शोधार्थियों को डिग्री समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी

श्रीनगर (गढ़वाल), 23 जुलाई: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की 23वीं विद्या परिषद बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में शैक्षणिक और प्रशासनिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

कुंजबिहारी नेगी के सम्मान में नामकरण

बैठक में यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय की स्थापना में विशेष योगदान देने वाले स्वर्गीय कुंजबिहारी नेगी के सम्मान में बिड़ला परिसर स्थित सामुदायिक भवन अब ‘कुंजबिहारी नेगी सामुदायिक भवन’ के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय लंबे समय से सिविल सोसाइटी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई जा रही मांग के मद्देनज़र लिया गया।

अग्निवीरों को मिलेगा प्रमाणपत्र कोर्स

गढ़वाल राइफल रेजीमेंट, लैंसडाउन के प्रस्ताव पर विश्वविद्यालय ने यह निर्णय भी लिया कि अग्निवीरों को उनके प्रशिक्षण के दौरान प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (Certificate Course) उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय और रेजीमेंट के बीच शीघ्र ही समझौता (MoU) किया जाएगा।

शिक्षा विस्तार की दिशा में अहम कदम

तकनीकी और मानविकी शिक्षा के समन्वय को बढ़ावा देने के लिए स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के अंतर्गत एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज विभाग की स्थापना को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रो. प्रशांत कंडारी को डीन, एकेडमिक अफेयर्स नियुक्त करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

अन्य प्रमुख निर्णय

  • जिन पीएचडी शोधार्थियों का वाइवा सम्पन्न हो चुका है, उन्हें डिग्री प्रदान की जाएगी।
  • मुख्य छात्र सलाहकार की नियुक्ति, डीन पद पर पदोन्नति तथा नियोजन एवं विकास समिति के गठन के प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिली।

Related Articles

Back to top button