Breaking Newsउत्तराखंड
Trending

सदर कानूनगो निलंबित, DM की कड़ी कार्रवाई

जनता दरबार में बुजुर्ग ने की शिकायत, 7 साल से दबा रखा है सरकारी आदेश

डीएम की कार्रवाई लापरवाह कार्मिकों के लिए कड़ी चेतावनी, कार्यशैली सुधारो वरना भुगतने को रहो तैयार 

देहरादून, 29 जुलाई: जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए सदर तहसील के राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत के बाद की गई, जिसमें एक बुजुर्ग ने आरोप लगाया था कि उसकी भूमि से जुड़ा सरकारी आदेश सात वर्षों से लंबित पड़ा है और उसे जानबूझकर दबा दिया गया।

शिकायतकर्ता रविन्द्र सिंह, निवासी गांधी रोड, देहरादून, ने बताया कि उसकी भूमि से संबंधित मामला धारा 28 के अंतर्गत वर्ष 2018 में कलक्टर द्वारा निस्तारित किया गया था। आदेश के तहत नक्शा सुधार समेत अन्य राजस्व संशोधन होने थे। यह आदेश 2023 में आर-6 में दर्ज होकर, दिसंबर 2023 में कानूनगो माजरा को प्राप्त करा दिया गया था। लेकिन अब तक कोई क्रियान्वयन नहीं हुआ।

शिकायत में यह भी बताया गया कि कई बार तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई और न ही नक्शे में सुधार किया गया। रविन्द्र सिंह का आरोप है कि राजस्व निरीक्षक राहुल देव ने आदेश को जानबूझकर दबाकर रखा।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि एसडीएम और तहसीलदार द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कानूनगो ने आदेश का पालन नहीं किया। न तो आख्या दी और न ही कोई सुधारात्मक कार्य किया गया। ऐसे में यह शासकीय आदेशों की खुली अनदेखी और जनता के अधिकारों की उपेक्षा है, जिसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने आगे कहा कि संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और यह कार्रवाई अन्य लापरवाह कर्मचारियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो अधिकारी कार्यशैली नहीं सुधारेंगे, वे अगली कार्रवाई के लिए तैयार रहें।” डीएम की इस कार्रवाई के बाद जिले के राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है।

 

Related Articles

Back to top button