Breaking Newsउत्तराखंड

चुनाव से पहले आफत बनी बारिश: 30 घंटे से बंद नीति-मलारी हाईवे, पोलिंग टीमें फंसीं

हटाने में, प्रशासन 23 जुलाई तक खुलवाने के प्रयास में

भूस्खलन से गांवों का संपर्क कटा, BRO लगा मलबा

चमोली, 22 जुलाई: जिले में लगातार हो रही बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। नीति-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग भापकुंड के पास बीते 30 घंटे से भूस्खलन के कारण पूरी तरह बंद पड़ा है। इससे घाटी के एक दर्जन से ज्यादा वाहन जहां फंसे हुए हैं, वहीं कई गांवों का संपर्क जोशीमठ से कट चुका है।

स्थिति इसलिए और गंभीर हो गई है क्योंकि 24 जुलाई को पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। दुर्गम क्षेत्रों के लिए सोमवार से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थीं, लेकिन मार्ग बंद होने से कई पोलिंग टीमें भी बीच रास्ते में फंस गई हैं। इससे चुनावी तैयारियों पर असर पड़ने की आशंका बन गई है।

जोशीमठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (BRO) की मशीनें मौके पर लगी हुई हैं और युद्धस्तर पर मलबा हटाने का कार्य जारी है। प्रशासन को उम्मीद है कि 23 जुलाई तक मार्ग को खोल दिया जाएगा। ताकि जनजीवन के साथ ही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी सुचारू हो सके।

प्रशासन और BRO की टीमें लगातार मौके पर डटी हुई हैं और जल्द से जल्द रास्ता खोलने के प्रयास कर रही हैं।

 

Related Articles

Back to top button