
राज्य में नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम को बड़ी कामयाबी मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” संकल्प को साकार करने के लिए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चल रही ड्रग्स विरोधी कार्रवाई के तहत एक 12 करोड़ रुपये की एमडीएमए फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। उत्तराखंड पुलिस की इस कार्यवाही से राज्य को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। राज्य पुलिस की इस सफलता पर STF टीम को ₹1 लाख का इनाम घोषित किया गया है।
STF टीम व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई:
एसएसपी STF नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में नानकमत्ता क्षेत्र में छापेमारी कर एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस नेड्रग्स बनाने की फैक्ट्री को सील किया, साथ ही मुख्य आरोपी कुनाल कोहली को गिरफ्तार किया।इस दौरान 7.41 ग्राम तैयार MDMA,126 लीटर प्रतिबंधित कैमिकल और 28 किलो रॉ मटीरियल बरामद किया। इस सामग्री से करीब 6 किलो MDMA तैयार की जा सकती थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹12 करोड़ बताई जा रही है।यह कार्रवाई आने वाले समय में ड्रग माफिया के लिए चेतावनी साबित होगी।
चौंकाने वाले खुलासे:
- आरोपी ने ड्रग फैक्ट्री को मुर्गी फार्म की आड़ में छुपा रखा था
- सिंडिकेट का नेटवर्क उत्तराखंड, नेपाल और मुंबई तक फैला था
- ठाणे और मुंबई पुलिस भी लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी
“हम ड्रग सिंडिकेट की जड़ों पर प्रहार कर रहे हैं। NDPS एक्ट के तहत आर्थिक कार्रवाई, PIT-NDPS के अंतर्गत निरोधात्मक उपाय, फार्मा यूनिट्स की जांच और हर थाने को ड्रग डिटेक्शन किट से लैस किया जा रहा है।”
दीपम सेठ, डीजीपी