Breaking Newsउत्तराखंडराजनीती
Trending

panchayat elections

सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को राहत, भाजपा को झटका, 24 जुलाई को चुनाव तय

नई टिहरी, 22 जुलाई: टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के भुत्सी वार्ड में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सीता देवी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने भी उनके नामांकन को वैध मान लिया है। इसके साथ ही इस सीट पर अब 24 जुलाई को मतदान तय हो गया है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र और सत्य की जीत बताया है।

हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार

इस मामले में पहले रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने सीता देवी के नो ड्यूज प्रमाणपत्र को गलत ठहराते हुए उनका नामांकन निरस्त कर दिया था। इसके खिलाफ सीता देवी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने आरओ के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए न केवल सीता देवी का नामांकन बहाल किया, बल्कि उन्हें तत्काल चुनाव चिन्ह आवंटित करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने आरओ के फैसले पर सख्त टिप्पणी भी की थी।

आरओ के इस फैसले को चुनौती देते हुए भाजपा समर्थित और निर्विरोध प्रमाणपत्र प्राप्त सरिता नकोटी ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल की थी। मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को यथावत रखा और भाजपा प्रत्याशी की याचिका को खारिज कर दिया।

कांग्रेस ने कहा- भाजपा का षड्यंत्र नाकाम

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल और अमेंद्र बिष्ट ने कहा कि भाजपा इस सीट पर धनबल और बाहुबल के सहारे कब्जा जमाना चाहती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उनके मंसूबे नाकाम हो गए। कांग्रेस ने पहले ही कैविएट दाखिल कर तैयारी कर रखी थी।

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि अब जनता इस साजिश का जवाब वोट के जरिए देगी और सीता देवी के पक्ष में मतदान कर भाजपा को सबक सिखाएगी।

 

Related Articles

Back to top button