पत्नी को बचाने गंगा में कूदा पति, तेज धारा में दोनो बहे
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर हुआ हादसा
हाथरस उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे दोनों , पुलिस और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी
ऋषिकेश,16 अगस्त : त्रिवेणी घाट पर शुक्रवार शाम को को दर्दनाक हादसा हो गया। मूल रूप से हाथरस (उत्तर प्रदेश) निवासी और फिलहाल चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश में किराए पर रह रहे दंपति पिंटू (26 वर्ष) व उसकी पत्नी लक्ष्मी (25 वर्ष) गंगा में बह गए।
जानकारी के अनुसार, दिहाड़ी मजदूरी का काम करके घर लौटते समय दंपति त्रिवेणी घाट से चंद्रेश्वर नगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों ने चंद्रभागा नदी (टी-प्वाइंट) पार करने का प्रयास किया। इस बीच लक्ष्मी अचानक गंगा की तेज धारा में बहने लगी। पत्नी को डूबता देख पिंटू ने तुरंत छलांग लगाई, लेकिन वह भी गंगा के उफान में समा गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनेश कुमार और एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम ने घटनास्थल से लेकर बैराज तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक दंपति का कोई सुराग नहीं लग सका है।प्रशासन की अपील
पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसाती मौसम में नदी-नालों को पार करने से बचें। गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है और तेज बहाव किसी भी समय हादसे का कारण बन सकता है।