उत्तराखंडधर्म

देहरादून पुलिस ने प्रेमनगर में संपन्न कराया तीन दिवसीय भंडारा

चार हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

देहरादून,22 जुलाई : एसएसपी देहरादून के दिशा-निर्देश पर कांवड़ यात्रा के दौरान प्रेमनगर क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय भंडारे का मंगलवार को विधिवत समापन किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) ने पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को प्रसाद और भोजन वितरित किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और कांवड़ श्रद्धालुओं के साथ बैठकर उन्होंने भी प्रसाद ग्रहण किया।

यह भंडारा 20 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक 24 घंटे संचालित किया गया। भंडारे में चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद और भोजन ग्रहण किया। पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भोजन के अतिरिक्त विश्राम, स्नान और जलपान की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं के स्नान के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी, वहीं जलपान की सुविधा दिन-रात जारी रही।

समापन अवसर पर श्रद्धालुओं ने पुलिस के सेवा भाव की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया और ‘जय भोले’ के जयकारों के साथ अपनी आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान किया।

इस अवसर पर प्रेमनगर क्षेत्राधिकारी, प्रेमनगर थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी झाझरा, चौकी प्रभारी बिधौली समेत थाना प्रेमनगर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button