Breaking Newsउत्तराखंडशिक्षा

प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी बने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति

वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत

हल्द्वानी, 23 जुलाई: उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है। राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय परिनियमावली-2009 के तहत गठित अन्वेषण समिति द्वारा प्रस्तुत नामों में से प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी को कुलपति नियुक्त किया है।

प्रो. लोहनी वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। हिन्दी साहित्य के अनुभवी अध्येता प्रो. लोहनी को शिक्षण और शोध के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और उन्हें अकादमिक गुणवत्ता व प्रशासनिक दक्षता के लिए भी जाना जाता है।

उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी तीन वर्षों के लिए अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए कुलपति पद पर नियुक्त किया गया है।

इस बीच, निवर्तमान कुलपति के कार्यकाल को लेकर कुछ शिक्षक और पूर्व छात्र पारदर्शिता की मांग उठा रहे हैं। विश्वविद्यालय में बीते वर्षों में हुए शैक्षणिक और प्रशासनिक निर्णयों की निष्पक्ष जांच की मांग भी सामने आई है।

 

Related Articles

Back to top button