
14वां रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट
देहरादून। न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में जारी 14वां रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर-स्कूल ब्वॉयज सुपर-8 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में मेजबान द हैरिटेज स्कूल, गुरु नानक एकेडमी, न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल और कारमन स्कूल डालनवाला ने अगले दौर में जगह बनाई।
पहले मैच में गुरु नानक अकादमी ने दून ब्लॉसम्स स्कूल को पांच विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में द हैरिटेज स्कूल न्यू रोड ने अपने ही नॉर्थ कैंपस को 37 रनों से मात दी। तीसरे मैच में न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दून ब्लॉसम्स स्कूल को आठ विकेट से हराया। चौथे मुकाबले में कारमन स्कूल डालनवाला ने विनहिल ग्लोबल स्कूल पर 16 रनों से जीत दर्ज की।
इस मौके पर द हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी और कनिष्ठ विद्यालय की काउंसलर सारिका जैन सहित अनेक छात्र-छात्राएं और खेल प्रेमी मौजूद रहे। टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।



