
उत्तराखंड प्रीमियर लीग का फाइनल: मैदान में भिड़ीं नैनीताल और हरिद्वार की टीमें, दर्शकों से खाली रही स्टेडियम की कुर्सियां
खाली स्टेडियम ने फीका किया फाइनल का जोश
सुरक्षा व्यवस्था रही पूरी तरह निजी हाथों में
नोरा फतेही बनी आयोजन की आकर्षण केंद्र
देहरादून।
राजधानी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) का फाइनल मुकाबला नैनीताल और हरिद्वार की टीमों के बीच खेला गया। मैदान पर दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन दर्शकों की अनुपस्थिति ने आयोजन की चमक फीकी कर दी। स्टेडियम में नाम मात्र के ही दर्शक मौजूद रहे, जिससे खाली कुर्सियां पूरे आयोजन की गवाही देती नजर आईं।

आयोजक संस्था प्रीमियर क्रिकेट लीग ने इस आयोजन को आकर्षक बनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही को आमंत्रित किया था। नोरा की उपस्थिति से आयोजन को ग्लैमरस मोड़ देने की कोशिश की गई, ताकि अधिक से अधिक दर्शक स्टेडियम की ओर आकर्षित हों। परंतु, दर्शक संख्या उम्मीद के अनुरूप नहीं रही।

स्टेडियम परिसर में आयोजकों ने निजी स्तर पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए थे। पूरे स्टेडियम में नोरा फतेही की सुरक्षा के लिए विशेष बाउंसर तैनात थे, जबकि मौके पर मौजूद पुलिस बल मुख्यतः ट्रैफिक व्यवस्था संभालने और वाहनों को व्यवस्थित करने में व्यस्त रहा। स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें और जाम की स्थिति भी देखने को मिली।
खेल प्रेमियों का मानना है कि स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार और टिकट वितरण में कमियों के कारण स्टेडियम खाली रहा। वहीं, खिलाड़ियों ने अपनी पूरी क्षमता से खेल दिखाया, जिससे मैच रोमांचक का रोमांच बना रहा।


