
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम से औपचारिक भेंट की। देवभूमि से उनके प्रस्थान से पहले मुख्यमंत्री ने उन्हें चारधाम का पवित्र प्रसाद और राज्य के ब्रांड “हाउस ऑफ हिमालयाज” से जुड़े स्थानीय उत्पादों की स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट दी।
इस मौके पर डॉ. रामगुलाम ने उत्तराखंड की गर्मजोशी भरी मेहमाननवाज़ी के लिए मुख्यमंत्री व राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देवभूमि की यात्रा उनके लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव रही।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि मॉरीशस प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को नई मजबूती प्रदान करेगी।
सीएम धामी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश की पारंपरिक समृद्धियों और प्राकृतिक उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।