
विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और ससुर पर अश्लील हरकतों का लगाया आरोप
ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश में एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर और ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और ससुर द्वारा अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ईशा का विवाह 30 मई 2021 को गौरव पाल निवासी 34 बनखंडी, ऋषिकेश से हुआ था। शादी में मायके पक्ष ने सामर्थय के अनुसार दान दहेज दिया, बावजूद इसके पति गौरव, ससुर राजेश पाल, सास मीना देवी, ननदें रूपा व दुर्गा और काकी पाल बार-बार कार की मांग करते रहे।
पीड़िता के मुताबिक 1 अगस्त 2022 को बेटे शिवाय के जन्म पर भी आभूषण मांगे गए। पिता ने 12 ग्राम सोने की चेन, कंठी सेट, कुण्डल और 50 हजार रुपये दिए, फिर भी उत्पीड़न जारी रहा। पीड़िता का आरोप है कि ससुर राजेश पाल अक्सर कमरे में घुसकर गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे। विरोध करने पर पति भी धमकाता था।
21 जून 2025 को पति ने मायके वालों को बुलाकर धमकी दी कि लड़की को ले जाओ नहीं तो जिंदा नहीं मिलेगी। 23 जून को बच्चे को लेने पहुंची ईशा के साथ मारपीट की गई, उसकी मां का मोबाइल तोड़ दिया गया और गले की चैन छीनी गई। पीड़िता ने पुलिस से सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।