उत्तराखंड
Trending

गदेरे में नहाने गये दो युवकों की डूबने से मौत

तीन को बचाया गया

चमोली : 
गौचर के नजदीक बह रहे लोड़िया गाड़ गदेरे में नहाने गए दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई है। जबकि स्थानीय लोगों व पुलिस के जवानों की मदद से तीन छात्रों को बचा लिया गया। मृतक बच्चे कक्षा नौ के छात्र बताऐ जा रहे हैं।
घटना थाना कर्णप्रयाग के तहत नगर क्षेत्र गौचर के समीप लोड़िया गाड़ गदेरे की है जहां सायं के वक्त पांच बच्चे नहाने गये। आरसी भट्ट, थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर गौचर के छात्र दिव्यांशु विष्ट (13) निवासी ग्रेफ चोक, गौरव गुसाईं (13) निवासी डाट पुल (गौचर), अंशुल चौधरी निवासी द्रौणागिरी (गौचर), बाबी रावत निवासी घली बैंड (गौचर) और प्रियांशु बिष्ट निवासी श्रीकोट हाल गौचर सोमवार शाम ट्यूशन पढ़ने गये थे। और वहां से पांचों छात्र गौचर बाजार के पास बहने वाले बरसाती गदेरे में नहाने चले गये। पानी का बहाव का बहाव तेज होने से बच्चे बहने लगे। यह देखकर स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और एसडीआरएफ ने स्थानीय निवासियों की मदद से अंशुल, बावी व प्रियांशु को बचा लिया गया, लेकिन दिव्यांशु व गौरव की मौत हो गई। उनके शव करीब 60 मीटर दूर मिले। अन्य तीन छात्र कक्षा 11 वीं में पढ़ते है। जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर में उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button