उत्तराखंडकरियर
Trending

संघर्षों की नींव पर खड़ी की बुलंद इमारत

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पिता संग करता था मजदूरी, अब करेगा देश के प्रतिष्ठित संस्थान में एमएससी गणित की पढ़ाई

घोड़ा-खच्चर चलाने वाले अतुल का IIT मद्रास में चयन

संघर्ष और मेहनत अगर सच्चे हों तो मंज़िल चाहे कितनी भी कठिन हो, हासिल होकर ही रहती है। इस बात को साकार किया है रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार उप तहसील के छोटे से गांव बीरों-देवल निवासी अतुल कुमार ने। जो कभी केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पिता के साथ घोड़ा-खच्चर चलाकर परिवार की आर्थिक मदद करता था, वही अब देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक आईआईटी मद्रास में एमएससी गणित की पढ़ाई करेगा। अतुल का चयन ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत हो चुका है।

अतुल के पिता ओम प्रकाश लाल और माता संगीता देवी ने आर्थिक अभाव के बीच भी बच्चों को पढ़ाने का संकल्प कभी नहीं छोड़ा। अतुल गर्मियों में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़ा-खच्चर चलाकर न सिर्फ अपनी पढ़ाई का खर्च जुटाता, बल्कि परिवार की जिम्मेदारियों में भी हाथ बंटाता था।

स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक हर पड़ाव पर उत्कृष्ट प्रदर्शन

अतुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से ली। कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार से प्रथम श्रेणी में पूरी की। हाईस्कूल परीक्षा में उसने प्रदेश स्तर पर 17वीं रैंक और इंटरमीडिएट में 21वीं रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा साबित की। वर्तमान में वह हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल) के बिड़ला कैंपस से बीएससी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुका है। अब तक के सभी सेमेस्टर में उसने 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं।

बिना कोचिंग पाई ऑल इंडिया रैंक, अब IIT का हिस्सा

अतुल ने किसी कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया। स्व-अध्ययन के दम पर इस वर्ष फरवरी में आयोजित आईआईटी-जैम परीक्षा में ऑल इंडिया 649वीं रैंक प्राप्त की। इसी के आधार पर अब उसका चयन आईआईटी मद्रास में एमएससी गणित के लिए हुआ है। अतुल का कहना है कि उसकी इस उपलब्धि के पीछे माता-पिता और शिक्षकों का मार्गदर्शन और विश्वास सबसे बड़ा कारण रहा। पिता ओम प्रकाश ने कहा कि बेटे की पढ़ाई में वे हरसंभव सहयोग करेंगे।

अतुल कुमार : संघर्ष से सफलता तक

गांव : बीरों-देवल, बसुकेदार, रुद्रप्रयाग

पिता का नाम : ओम प्रकाश लाल

माता का नाम : संगीता देवी

हाईस्कूल रैंक : प्रदेश स्तर पर 17वीं

इंटरमीडिएट रैंक:  प्रदेश स्तर पर 21वीं

बीएससी :एचएनबी गढ़वाल विवि (80%+ अंक)

आईआईटी: जैम रैंक ऑल इंडिया 649वीं

चयन आईआईटी मद्रास (एमएससी गणित)

 

Related Articles

Back to top button