उत्तराखंडधर्म
Trending

श्रावण संक्रांति से केदारनाथ धाम में विशेष रुद्राभिषेक

ब्रह्मकमल अर्पित कर की जा रही भगवान केदारनाथ की विशेष आराधना, देशभर से पहुंच रहे श्रद्धालु

श्रावण संक्रांति के अवसर पर ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम में विश्व शांति और जनकल्याण की कामना के साथ विशेष रुद्राभिषेक पूजा का शुभारंभ हो गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के तत्वावधान में शुरू यह विशेष अनुष्ठान पूरे सावन मास जारी रहेगा। इस दौरान भगवान केदारनाथ को प्रतिदिन ब्रह्मकमल अर्पित किए जा रहे हैं।

मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि सावन माह में केदारनाथ में पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। हर दिन देशभर से बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री और श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं और जलाभिषेक-दुग्धाभिषेक कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि विशेष अनुष्ठान में भाग लेकर भगवान केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button