उत्तराखंडपर्यावरण
Trending

भूस्खलन से चार घंटे ठप रहा टिहरी-घनसाली मार्ग

जेसीबी से हटाया गया भारी मलबा और बोल्डर, पुलिस ने बाइपास से कराया यातायात संचालित

  1.  टिहरी जनपद के घनसाली बाजार के समीप बुधवार सुबह भूस्खलन के चलते टिहरी-घनसाली मुख्य मार्ग करीब चार घंटे के लिए बाधित हो गया। बैरियर के पास अचानक पहाड़ी से भारी मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए वाहनों को वैकल्पिक घनसाली-चमियाला बाइपास मार्ग से निकाला गया। लोक निर्माण विभाग की ओर से मौके पर जेसीबी मशीन लगाई गई, लेकिन मलबा अधिक होने के कारण मार्ग को पूरी तरह से खोलने में विभाग को करीब चार घंटे का समय लगा। दोपहर करीब 1 बजे के बाद मार्ग को सामान्य यातायात के लिए खोल दिया गया।

लोनिवि घनसाली के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि बैरियर के पास भूस्खलन से गिरे मलबे और बोल्डरों को पूरी तरह साफ कर यातायात सुचारु कर दिया गया है। इस दौरान थाना पुलिस व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर तैनात रहे। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मौके पर लगाई गई है।

घनसाली में बैरियर के पास बोल्डर आने से बाधित मार्ग को साफ करती जेसीबी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button