
सितारगंज (उधमसिंह नगर)। सितारगंज क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने और जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में युवक और उसकी मां को आरोपी बनाया है।
बाजार से घर ले गया युवक
शक्तिफर्म निवासी परिजनों के मुताबिक, बीते 6 सितंबर को 14 वर्षीय छात्रा किसी काम से बाजार गई थी। इसी दौरान अरविंदनगर निवासी देव मंडल उसे अपने साथ ले गया। दिनभर इधर-उधर घुमाने के बाद वह छात्रा को अपने घर ले आया। रात में दोनों को खाना खिलाने के बाद महिला ने नाबालिग को बेटे के कमरे में भेज दिया। आरोप है कि युवक ने रात भर नाबालिग से दुष्कर्म किया।
मां पर भी गंभीर आरोप
आरोप है कि युवक की मां ने भी इस पूरे घटनाक्रम में साथ दिया। अगले दिन 7 सितंबर को वह दोनों को गांव के एक मंदिर लेकर गई और शादी करा दी। इसके बाद छात्रा को बाजार में छोड़ दिया गया।
पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया। सितारगंज थाने के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि छात्र का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।