
ऑनलाइन वैवाहिक वेबसाइट पर फर्जी पहचान बनाकर शादी करने, दहेज माँगने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के उजागर होने के बाद जिलेभर में सनसनी फैल गई है।
थाना नानकमत्ता क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी कि युवक ने खुद को मनीष चौधरी पुत्र अमित चौधरी बताकर 11 दिसंबर 2024 को प्रेम पैलेस, नानकमत्ता में हिन्दू रीति-रिवाज से उससे विवाह किया। शादी के कुछ महीने सामान्य रहे, लेकिन इसके बाद युवक और उसके परिजनों ने उस पर ₹2 लाख नकद, एक कार और सोने के आभूषण लाने का दबाव बनाना शुरू किया। विरोध करने पर पीड़िता के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई।
आरोप है कि पीड़िता शाकाहारी होने के बावजूद आरोपी और उसके परिजन उसे जबरन माँसाहार खिलाने की कोशिश करते थे। 21 फरवरी 2025 को पति, सास और दोनों ननदों ने मिलकर उसे पीटा और घर से निकाल दिया। इसके बाद उसे असलियत का पता चला कि उसका पति मनीष नहीं बल्कि मोनिश पुत्र इरशाद अहमद भारती निवासी शास्त्री नगर, मेरठ (वर्तमान पता – गायत्री विला, जयनगर नं.04, थाना दिनेशपुर) है। जांच में यह भी सामने आया कि मोनिश पहले से ही एक मुस्लिम युवती से शादी कर चुका है।
पीड़िता का आरोप है कि धर्म परिवर्तन से इंकार करने पर आरोपी और उसके परिजनों ने धमकी दी कि यदि उसने शिकायत की तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
पीड़िता की तहरीर पर थाना नानकमत्ता पुलिस ने एफआईआर संख्या 162/2025 दर्ज कर आरोपी को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में मोनिश ने कबूल किया कि उसने shaadi.com पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर धोखे से विवाह किया और शादी के बाद दहेज व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि महिलाओं से धोखाधड़ी, दहेज प्रताड़ना और धर्म परिवर्तन जैसे अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होंगे। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।