विविध

पति पत्नी और समोसा

समोसा बना झगड़े की जड़, पंचायत तक पहुंचा मामला

पति-पत्नी का रिश्ता नोकझोंक और प्यार से ही चलता है। कभी पति देर से लौटे तो पत्नी खफा हो जाती है, कभी पत्नी का मूड खराब हो तो पति को झेलना पड़ता है। कभी-कभी तो छोटी-सी बात पर भी बड़ा विवाद खड़ा हो जाता है। चाय में चीनी ज्यादा हो जाए तो तकरार, टीवी का चैनल बदलने पर झगड़ा… ये सब आम बातें हैं।

लेकिन इस बार मामला इतना अजीब निकला कि लोग सुनकर हंस भी रहे हैं और हैरान भी। महज़ समोसा न लाने की वजह से पंचायत बैठ गई, पति की पिटाई हो गई और मामला थाने तक पहुंच गया।

यह है पूरा मामला

यह अजीबोगरीब वाकया उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां संगीता नाम की महिला ने अपने पति शिवम से समोसे लाने की डिमांड की थी। मगर शिवम भूल गया। यही भूल उसके लिए भारी पड़ गई।

पत्नी ने बुलाए मायके वाले

पति के समोसा न लाने से नाराज संगीता ने सीधे अपने मायके वालों को बुला लिया। गांव के प्रधान की मौजूदगी में पंचायत बिठा दी गई। पंचायत में मामला सुलझने की बजाय और गरमा गया। आरोप है कि पत्नी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पति शिवम और उसके घरवालों के साथ मारपीट कर डाली।

वायरल हुआ वीडियो

पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर डालते ही तेजी से वायरल हो गया। लोग इस अनोखे समोसा विवाद पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। किसी ने लिखा – “भाई, अब तो समोसे का भाव और भी बढ़ जाएगा” तो किसी ने चुटकी ली – “भूल गए समोसे, भुगतना पड़ा कसूर।”

मां ने दर्ज कराई शिकायत

मारपीट से परेशान होकर शिवम की मां ने पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

.… तो अब भूलना नहीं समोसा लाना

पति-पत्नी के बीच रोज़ की खटपट तो होती रहती है, लेकिन समोसा किसी पंचायत और पुलिस केस की वजह बन जाए, यह पहली बार सुनने को मिला। शायद यही कारण है कि यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों की हंसी भी नहीं रुक रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button