
आतिवृष्टि से मकान तबाह, क्षेत्र में दहशत
चमोली
,: जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में बुधवार को बादल फटने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। भारी बारिश के बीच अचानक बादल फटने से पानी और मलबे का तेज बहाव आया, जिसकी चपेट में एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान मकान के अंदर रहने वाले लोग किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अचानक तेज गर्जना के बाद पानी का सैलाब मलबे के साथ नीचे आया और देखते ही देखते मकान को तहस-नहस कर गया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलने पर प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रभावित परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और राहत-सहायता कार्य शुरू कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि चमोली जिले में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बादल फटने की यह घटना एक बार फिर पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात की मार झेल रहे लोगों की परेशानी को सामने लाती है।