विविध
Trending

प्रभारी HSO ने रिश्तेदार को बैठाया थानेदार की कुर्सी पर, सोशल मीडिया में जमकर बवाल

महिला थानेदार का “फोटोशूट विवाद”: रिश्तेदार को कुर्सी पर बैठाया, सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी तस्वीरें

फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी की प्रभारी महिला थानेदार शबाना आजमी विवाद में घिर गई हैं। मामला 27 जुलाई का है, जब उनके कुछ रिश्तेदार थाने पहुंचे। थानेदार मैडम ने पुलिस मैनुअल की मर्यादा को किनारे रखकर न सिर्फ रिश्तेदार को थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया, बल्कि खुद अलग-अलग पोज़ में उनके साथ फोटो खिंचवाई और फिर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड भी कर दिया।

कुर्सी पर बैठा रिश्तेदार, सोशल मीडिया पर बवाल

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रिश्तेदारों के थाने पहुंचते ही शबाना आजमी ने तुरंत कुर्सी खाली कर दी और अपने मेहमान को थानेदार की कुर्सी पर बैठाकर फोटोशूट शुरू कर दिया। नाश्ता-चाय के साथ थाने में मेहमान नवाजी का पूरा इंतजाम किया गया। इसके बाद 27 जुलाई को यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कर दी गईं।

पुलिस मैनुअल की खुलेआम अनदेखी

यह पूरा घटनाक्रम पुलिस नियमावली (पुलिस मैनुअल) के खिलाफ माना जा रहा है। थानेदार की कुर्सी एक संवैधानिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी का प्रतीक होती है, जिसे इस तरह सोशल मीडिया शो के लिए इस्तेमाल करना विभागीय नियमों की गंभीर अवहेलना माना जा रहा है।

डीआईजी ने दिए जांच के आदेश

सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लोग इस व्यवहार पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। डीआईजी ने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि शबाना आजमी के सोशल मीडिया पर अत्यधिक सक्रिय रहने की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं।

Related Articles

Back to top button