
आर्मी में अधिकारी स्तर पर नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज (AFMS) ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के रूप में डेंटल सर्जन की सीधी भर्ती निकाली है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक आवेदन वेबसाइट join.afms.gov.in है। कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को आर्मी में कैप्टन रैंक दी जाएगी और उन्हें लेवल-10B वेतनमान (61,300 से 1,20,900 रुपये प्रतिमाह) मिलेगा।
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है। पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BDS/MDS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, NEET (MDS)-2025 पास करना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाणपत्र, इंटर्नशिप सर्टिफिकेट, डेंटल काउंसिल रजिस्ट्रेशन, NEET स्कोरकार्ड, पहचान पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
देशसेवा और सम्मानजनक करियर की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार AFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।