उत्तर भारत में बारिश का कहर: उत्तराखंड-हिमाचल में आठ की मौत, दो लापता

उत्तर भारत में बारिश का कहर: उत्तराखंड-हिमाचल में आठ की मौत, दो लापता
नई दिल्ली। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक आठ लोगों की मौत, दो के लापता और 13 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में भूस्खलन से कई मकान और दुकानें मलबे में दब गए। चमोली और टिहरी जिलों में संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे चारधाम यात्रा प्रभावित हो गई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हालात गंभीर बने हुए हैं। यहां भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे समेत कई आंतरिक मार्ग बाधित हो गए हैं।
बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं। हिमाचल में ब्यास और सतलुज, जबकि उत्तराखंड में गंगा और अलकनंदा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वालों को अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
राहत एवं बचाव कार्यों के लिए दोनों राज्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर के जरिए भी राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
इधर, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भूस्खलन और अचानक बाढ़ की आशंका को देखते हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।