मरम्मत के बाद टोंस नदी का अस्थायी पुल आंशिक रूप से खोला गया, बड़े वाहनों का मार्ग डायवर्ट

देहरादून। प्रेमनगर–नंदा की चौकी के बीच टोंस नदी पर बना अस्थायी पुल रविवार देर रात बारिश से टूट गया था, जिसके बाद यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था। सोमवार से मरम्मत कार्य शुरू किया गया और मंगलवार को पुल को आंशिक रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया।
फिलहाल पुल पर केवल दोपहिया और छोटे चौपहिया वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी गई है। बड़े वाहनों के लिए मार्ग अभी भी प्रेमनगर से डायवर्ट किया जा रहा है। पुल का कुछ हिस्सा तेज बहाव में धंस गया था, जिसे मरम्मत कर काफी हद तक दुरुस्त कर दिया गया है।
गौरतलब है कि यह अस्थायी पुल 25 सितंबर को तैयार किया गया था और गत गुरुवार को ही वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था। लेकिन रविवार रात हुई तेज बारिश से नदी में बहकर आई लकड़ियां पुल में लगे पाइपों में फंस गईं, जिससे निकासी अवरुद्ध हो गई और दबाव बढ़ने पर पाइप धंस गए।
यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेमनगर चौराहे और केहरी गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ट्रैफिक डायवर्जन प्रेमनगर बाजार से होकर होने के कारण मंगलवार सुबह से ही जाम जैसी स्थिति बनी रही। ऑफिस आवर्स में जाम की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मी लगातार निगरानी कर रहे हैं।