Breaking Newsअपराधउत्तराखंड
लैंसडौन आई दिल्ली की पर्यटक से होटल में बलात्कार
मंगेतर संग घूमने आई थी युवती, आरोपी है रिश्तेदार

लैंसडौन (पौड़ी), 25 अगस्त: उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल लैंसडौन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दिल्ली की एक पर्यटक युवती से होटल में बलात्कार किए जाने की घटना उजागर हुई है। युवती अपने मंगेतर और परिजनों के साथ घूमने आई थी।
लैंसडौन पुलिस के अनुसार जयहरीखाल प्रखंड के समखाल क्षेत्र स्थित एक होटल में परिवार ठहरा हुआ था। इसी दौरान मंगेतर के मौसेरे भाई ने देर रात युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने भयवश रात में किसी को सूचना नहीं दी।
सोमवार सुबह घटना का खुलासा होने पर डायल 112 के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी गई। मामला राजस्व पुलिस क्षेत्र का होने से उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़िता की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।