
उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई
यूकेएसएसएससी स्नातक परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह पकड़ा
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा से पहले एक बड़े नकल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने की योजना बना रहा था।
पुलिस की संयुक्त टीम ने देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से कुख्यात नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को दबोच लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों अभ्यर्थियों से परीक्षा में सफल कराने के नाम पर 12 से 15 लाख रुपये तक की भारी रकम मांग रहे थे।
दो दिन पहले पुलिस और एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग संगठित गिरोह बनाकर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं। सूचना मिलते ही संयुक्त टीम ने सर्विलांस और गोपनीय जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि पंकज गौड़ अभ्यर्थियों को हाकम सिंह से मिलवाता था और मोटी रकम के बदले चयन का झांसा देता था।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
-
हाकम सिंह (42) पुत्र केदार सिंह, निवासी ग्राम निवाड़ी, थाना मोरी, जनपद उत्तरकाशी।
-
पंकज गौड़ (32) पुत्र केशवानंद गौड़, निवासी ग्राम कंडारी, ब्लॉक नौगांव, उत्तरकाशी।
गोपनीय सूचना के आधार पर दोनों को पटेलनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस और एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्रवाई से आगामी परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने में बड़ी मदद मिलेगी।