
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल 14 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक उत्तराखण्ड राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा–2025 का आयोजन करेगा। परीक्षा राज्य के विभिन्न जनपदों में बनाए गए 21 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ आयोजित की जाएगी।
प्रवेश पत्र समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 11 सितम्बर 2025 से समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षार्थी इन्हें लिंक https://ukentrance.samarth.edu.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार परीक्षा में कुल 7761 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को सभी परीक्षा केन्द्रों के पर्यवेक्षकों और सहायक पर्यवेक्षकों के साथ हाइब्रिड मोड में बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।