उत्तराखंडशिक्षा

शिक्षक दिवस: 16 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य पुरस्कार

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया

शिक्षकों की भूमिका चरित्र निर्माण में भी अहम

देहरादून। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में ‘‘शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार’’ का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्ष 2024 के लिए चयनित 16 शिक्षकों को सम्मानित किया। इन शिक्षकों में प्रारंभिक, माध्यमिक, संस्कृत शिक्षक और एक शिक्षक प्रशिक्षक शामिल हैं।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के प्रदाता नहीं, बल्कि बच्चों के चरित्र और मूल्यों के निर्माता होते हैं। उन्होंने इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में बच्चों को भटकाव से बचाने, किताब पढ़ने की आदत डालने और खेल-रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और भविष्य को संवारना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कथाकार शैलेश मटियानी के साहित्यिक योगदान को याद करते हुए कहा कि वे पहाड़ के संघर्ष और संवेदनाओं को समाज के सामने लाने वाले प्रमुख रचनाकार थे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और शिक्षकों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे रही है।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में वर्चुअल और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम, खेल परिसर और नई भर्तियों के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।

समारोह में शैलेश मटियानी के परिजन, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पुरस्कृत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

शैलेश मटियानी राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक:

प्रारंभिक शिक्षा:

पौड़ी: डा. यतेंद्र प्रसाद गौड़, जूनियर हाईस्कूल लालबांग, दुगड्डा

चमोली: रंभा शाह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा, गैरसैंण

उत्तरकाशी: मुरारी लाल राणा, प्राथमिक विद्यालय बढेथी

हरिद्वार: ठाट सिंह, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेडीकला

टिहरी: रजनी ममगाईं, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुनिकीरेती, नरेंद्रनगर

रुद्रप्रयाग: मिली बागड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पौंठी, जखोली

चंपावत: नरेश चंद्र, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पासम, लोहाघाट

पिथौरागढ़: दीवान सिंह कठायत, प्राथमिक विद्यालय उड़ियारी, बेरीनाग

अल्मोड़ा: डा. विनीता खाती, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाड़ी, ताड़ीखेत

माध्यमिक शिक्षा:

पौड़ी: पुष्कर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य इंटर कालेज सुरखेत

उत्तरकाशी: गीतांजलि जोशी, प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज डुंडा

देहरादून: डा. सुनीता भट्ट, प्राचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून

चंपावत: प्रकाश चंद्र उपाध्याय, सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कालेज बापरू

अल्मोड़ा: दीपक चंद्र बिष्ट, प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज शेर, ताड़ीखेत

प्रशिक्षण संस्थान:

पिथौरागढ़: राजेश कुमार पाठक, प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डीडीहाट

संस्कृत शिक्षा:

हरिद्वार: डा. बलदेव प्रसाद चमोली, प्रवक्ता ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button