किसानों के चेहरे खिले, पीएम किसान सम्मान की 20वीं किस्त जारी
उत्तराखंड के 8.28 लाख किसानों को ₹184 करोड़, सीएम बोले— अब तक पहुंची ₹3,300 करोड़ से अधिक मदद

देश के 9 करोड़ 71 लाख से अधिक किसानों के खातों में कुल ₹20,500 करोड़ की राशि सीधे ट्रांसफर की
देहरादून, 2 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी की। इस बार देश के 9 करोड़ 71 लाख से अधिक किसानों के खातों में कुल ₹20,500 करोड़ की राशि सीधे ट्रांसफर की गई।
इसमें उत्तराखंड के 8 लाख 28 हजार 787 लाभार्थी किसानों को ₹184.25 करोड़ से अधिक की सहायता राशि प्राप्त हुई। देहरादून से इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे किसानों के जीवन में बदलाव लाने वाली पहल बताया।
सीएम धामी ने कहा कि अब तक उत्तराखंड के किसानों को पीएम-किसान योजना के अंतर्गत ₹3,300 करोड़ से ज्यादा की आर्थिक सहायता मिल चुकी है। साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किसानों को मिल रहे ब्याज मुक्त ऋण, फसलों पर बोनस, कृषि उपकरणों पर 80% सब्सिडी और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया।
उन्होंने ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ और ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड’ जैसी पहलों को भी किसानों के लिए उपयोगी बताया, जिनसे फसल की गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो रही हैं।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी कि उत्तराखंड को वर्ष 2023-24 में “मिलेट सेक्टर में सर्वश्रेष्ठ प्रदेश” का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। जैविक खेती में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भी राज्य को सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, बृज भूषण गैरोला, पूर्व सांसद बलराज पासी समेत कई जनप्रतिनिधि और किसान शामिल रहे।