
रुद्रप्रयाग/चमोली। लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने चारधाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है। रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने केदारनाथ यात्रा को 1 से 3 सितंबर तक स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं, वहीं चमोली प्रशासन ने बदरीनाथ यात्रा को 5 सितंबर तक के लिए रोक दिया है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट रहने और आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
लगातार भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित है। बांसवाड़ा, काकड़गाड़ और डोलिया देवी क्षेत्रों में सड़क बंद होने से वाहन फंसे हुए हैं। यात्रियों को रुद्रप्रयाग में ही रुकने या सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की अपील की गई है।
इधर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा भी क्षतिग्रस्त हाईवे के कारण बंद है, जबकि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित होने से हेमकुंड साहिब की यात्रा भी प्रभावित है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें और मौसम साफ होने तक सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें। लगातार बारिश ने चारधाम यात्रा पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है।